रायगढ़। वार्ड 19 नंबर सीट को लेकर राजनैतिक चर्चाओं का बाजार सबसे अधिक सरगर्म रहा। भाजपा के प्रत्याशी सुरेश गोयल और कांग्रेस की प्रत्याशी शालू अग्रवाल दोनों ही प्रत्याशी अग्रवाल समुदाय से जुड़े है। यह समुदाय जब चुनावी समर में उतरता है तो रोचकता व रोमांचकता स्वाभाविक है। पूरे निगम चुनाव की चर्चा एक तरफ और 19 नंबर वार्ड की स्थिति एक तरफ…! प्रदेश स्तर तक हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक था कि 19 नंबर में जीत किसकी होगी। 72 घंटे पहले सुनील लेंध्रा की दमदार उपस्थिति की वजह से वार्ड नंबर 19 का सियासी समीकरण उलट गया और सुनील की वजह से अग्र समाज ने भाजपा पर भरोसा किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed