रायगढ़। वार्ड 19 नंबर सीट को लेकर राजनैतिक चर्चाओं का बाजार सबसे अधिक सरगर्म रहा। भाजपा के प्रत्याशी सुरेश गोयल और कांग्रेस की प्रत्याशी शालू अग्रवाल दोनों ही प्रत्याशी अग्रवाल समुदाय से जुड़े है। यह समुदाय जब चुनावी समर में उतरता है तो रोचकता व रोमांचकता स्वाभाविक है। पूरे निगम चुनाव की चर्चा एक तरफ और 19 नंबर वार्ड की स्थिति एक तरफ…! प्रदेश स्तर तक हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक था कि 19 नंबर में जीत किसकी होगी। 72 घंटे पहले सुनील लेंध्रा की दमदार उपस्थिति की वजह से वार्ड नंबर 19 का सियासी समीकरण उलट गया और सुनील की वजह से अग्र समाज ने भाजपा पर भरोसा किया।
सुनील की मौजूदगी के बाद वार्ड नंबर 19 के चुनाव परिणाम ने यह साबित कर दिया कि आत्मीय संबंध सियासी दलों की रणनीति किस तरह भारी पड़ सकती है। रायगढ़ की राजनीति में अग्र समाज के भूमिका की चर्चा प्रासंगिक है। दोनों ही दलों ने समय रहते अग्र समुदाय से जुड़े प्रतिनिधियों को राजनीति में अहम स्थान दिया। आजादी के बाद से छग गठन तक स्वर्गीय बैजनाथ मोदी, स्वर्गीय राम कुमार अग्रवाल कृष्ण कुमार गुप्ता अग्रवाल समुदाय से जुड़े कांग्रेस के जनप्रिय विधायक रहे। कांग्रेस विधायकों के खिलाफ भाजपा से लड़ने वाले भी अग्र बंधु विजय अग्रवाल, स्वर्गीय रोशन लाल अग्रवाल रहे।