रायगढ़, 17 फरवरी 2025/ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 अंतर्गत आज विकासखंड रायगढ़ एवं पुसौर में पहले चरण की मतदान प्रक्रिया विभिन्न मतदान केंद्रों के माध्यम से हुई। जिसका कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।

      निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री गोयल ने विकासखंड रायगढ़ के लोइंग, महापल्ली, सकरबोगा तथा विकासखंड पुसौर के छपोरा, गोतमा, बुनगा एवं कोड़ातराई स्थित विभिन्न मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया के पूर्ण होने पश्चात मतगणना प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। रायगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। प्रथम चरण में रायगढ़ और पुसौर विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया में सभी वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। बुजुर्ग, महिलाएं, युवा और दिव्यांग मतदाता भी पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं, जिससे मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

      त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत आज प्रथम चरण मतदान प्रक्रिया के दौरान सुबह 9 बजे तक की स्थिति में मतदान प्रतिशत कुल 10.76 रहा। जिसमें रायगढ़ 12.93 एवं पुसौर 8.71 प्रतिशत था। इसी तरह सुबह 11 बजे की स्थिति में कुल मतदान प्रतिशत 25.77 रहा। जिसमें रायगढ़ 27.12 एवं पुसौर 24.49 प्रतिशत था। इसी तरह दोपहर 1 बजे तक की स्थिति में मतदान प्रतिशत कुल 43.81 रहा। जिसमें रायगढ़ 41.34 एवं पुसौर 46.24 प्रतिशत था।

रायगढ़ एवं पुसौर के 173 ग्राम पंचायतों के 394 मतदान केन्द्रों के माध्यम से हुआ मतदान

विकासखण्ड रायगढ़ अंतर्गत कुल 84 ग्राम पंचायतों में 200 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें निर्वाचकों की संख्या 01 लाख 01 हजार 288 है। जिसमें 50 हजार 168 पुरूष एवं 51 हजार 120 महिला मतदाता है। इसी प्रकार विकासखण्ड पुसौर अंतर्गत 89 ग्राम पंचायतों के लिए 194 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिसमें कुल 01 लाख 7 हजार 56 निर्वाचकों की संख्या है। जिसमें 53 हजार 492-पुरूष एवं 53 हजार 564-महिला निर्वाचकों की संख्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed